Skip to main content

कैसे भूल जाऊ by Sakshi Mishra

कैसे तुझे बतलाऊ ,
कैसे तुझे समझाऊ ,
कैसे तुझे बचाऊ ,
कैसे तुझे हकीकत से वाकिफ कराऊ,
कैसे तुझे बदलते समय से बचाऊ,
वो वक़्त जो खुदको फिर से दोहरा रहा

वो मनहूस से वक़्त मे कल जहाँ मैं थी ,
आज वहाँ तुम हो,
अफसोस है मुझे इस बात का।
इन्साफ ना उस वक़्त था ,
इन्साफ ना आज है।
उस वक़्त भी लोगों ने कहा की भूल जाओ सब ,
आज भी तुम्हे कहेगे की भूल जाओ सब।
लेकिन ना उस वक़्त किसी ने बताया ,
और ना आज कोई बातएगा ,
की कैसे भूल जाओ,
वो सारी बातो को।

उस वक़्त जो मेरी हालत थी ,
आज वो तुम्हारी हालत है।
उस वक़्त जो खेलने की उम्र थी ,
तब ना जाने कौन से खेल ने पैर पकड़ लिया।
वो हाथ जो आशिर्वाद के लिए होने थे ,
वो हाथ तो मेरे वक्ष पर थे।
वो नज़रे जिसे मेरी मासुमियत देखना था ,
वो नज़रे तो मुझे बेपरदा करने तैयार थी।
वो कदम जिसके पीछे पीछे चलकर दुनिया देखीं ,
वो कदम तो मेरे मन में दर्दनाक छाप छोड़कर चले गए।

वो आहट उनके कदमो के आने की ,
वो आहट मेरे कदमो के भाग जाने की।
वो हैवानीयत की पुकार बुलाती हुई ,
वो हैवानीयत से मैं दूर भागती हुई।
वो आवाज़े जो बार-बार सुनाई देते है ,
वो आवाज़े कैसे भूल जाऊ।

अब बस बहुत हुआ ,
बहुत देख लिया इस गलत इंसाफ को ,
बहुत देख लिया इस धाक्यानुसी सोच को ,
बहुत देख लिया इस समाज के साथ को।
अब बदलना है इस इंसाफ को ,
अब बदलना है इस सोच को ,
अब बदलना है इस समाज को।
ताकि अब कोई और लड़की ,
निर्भया, आसिफा या मैं ना बन पाउ l

वो वक़्त जो खुदको फिर से दोहरा रहा
वो मनहूस से वक़्त मे कल जहाँ मैं थी ,
आज वहाँ तुम हो,
अफसोस है मुझे इस बात का।
इन्साफ ना उस वक़्त था ,
इन्साफ ना आज है।

उस वक़्त भी लोगों ने कहा की भूल जाओ सब ,
आज भी तुम्हे कहेगे की भूल जाओ सब।
लेकिन ना उस वक़्त किसी ने बताया ,
और ना आज कोई बातएगा ,
की कैसे भूल जाओ,
वो सारी बातो को।

Penned by
Sakshi Mishra
Bhilai, Chhattisgarh, India

Comments

  1. Wahh Mishraji Kya likha hai aapne ...Dil se aapne puri Kahani Bayann krdi. .

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Sarhad by Mandvi Mishra

बेजुबां इश्क़ by Ayushi Tyagi

लड़ते भी हो इतना और प्यार भी हद पार करते हो लफ़्ज़ों से नहीं तुम आंखों से सब बात कह देते हो रास्ते में मुझे हमेशा खुद से आगे रखते हो भीड़ में मेरा हाथ कसके पकड़ लेते हो मेरे ख्वाबों को पंख भी देते हो उजाले में छुपा अंधेरा भी दिखाते हो मेरे चेहरे की रौनक तुम्हारी हिम्मत है और मेरी नादानियाँ तुम्हारे लिए कमजोरी मेरी आँखें पढ़ने का हुनर कहाँ से सीखा है तुमने? मेरी आवाज़ से दर्द जानने का तरीका कैसे समझा तुमने? मेरे कदमों से मेरे सपने को किस तरह परखा तुमने? मेरे दिल की धड़कनों को कब सुना तुमने ? हाँ, यह सवालों के जवाब जानना जरूरी है मेरे लिए की सच है या कोई फ़साना तो नहीं मेरे लिए हो सके तो सपनों में नहीं हक़ीक़त में आना इस बेजुबां इश्क़ की किताब का नाम पूछना है तुमसे जो मेरे हर एक राज जानती है। Penned by Ayushi Tyagi Ghaziabad, UP, India  

Sarhad by Mandvi Mishra