ख्वाबों को रख सिरहाने सो जाते हैं
चलो नींद के इन्तजार में सो जाते हैं
एक तस्वीर जगाती रहती है रात भर
हारे थके हम आँख मूँदके सो जाते है
कोई पूछने न लगे सबब गुमशुदगी का
दरवाजे खिड़कियाँ बन्द कर सो जाते हैं
महलों में भी नींद आती नही किसी को
लोग आसमाँ को छत समझ सो जाते हैं
मखमली कम्बलों का कारीगर है वो
बच्चे फ़टी चादर ओढ़कर सो जाते है
आयेगें ख्वाब में फ़रिश्ते रोटियाँ लेकर
बच्चे यतीम इसी उम्मीद में सो जाते है
लोरियों का दौर रहा नही अब शायद
बच्चे कानो में इयरफोन लगाये सो जाते है
लगाकर आग मुफ़लिसों की बस्ती में
कैसे सुकून से वो अपने घरों में सो जाते है
Penned by,
Sachin Kumar Ken
Modinagar Road, Hapur, India
-
Get your content published on our FB pages and Blog... it's FREE! Submit your content thru this form bit.ly/bopregistration
Comments
Post a Comment